General Knowledge Questions-Rajasthan

Imrove your General Knowledge about Rajasthan with General Knowledge Questions about Rajasthan-

  1. जनसंख्या घनत्व का सूत्र है?
    ►-कुल जनसंख्या / कुल क्षेत्रफल
  2. ‘केसरीया बालम आओ नी पधारो म्हारे देश’ को अल्लाह जिलाई बाई ने किस राग में गाया?
    ►-मांड
  3. राष्ट्रीय मरू उद्यान, जैसलमेर की स्थापना कब की गई?
    ►-1981 में
  4. राजस्थान मूल के शिक्षाशास्त्री, जिन्हें 1969 में पद्म विभूषण से अलंकृत किया गया?
    ►-डॉ. मोहनसिंह मेहता
  5. बाड़मेर का मालाणी क्षेत्र किस गौवंश का उत्पति क्षेत्र है?
    ►-थारपारकर
  6. राजस्थान का कौन सी खाद्यान्न फसल के उत्पादन में भारत में प्रथम स्थान है?
    ►-बाजरा
  7. गंगनहर कौन सी नदी से निकाली गई है?
    ►-सतलज
  8. राजस्थान में सरस्वती परियोजना प्रारम्भ करने वाली एजेन्सी है?
    ►-ऑयल एण्ड नेचुरल गैस कम्पनी
  9. राजस्थान में पाया जाने वाला अधात्विक खनिज है?
    ►-अभ्रक
  10. राष्ट्रीय एकता के उत्थान हेतु महाराणा मेवाड़ फाउण्डेशन द्वारा दिया जाने वाला पुरस्कार है?
    ►-हकीम खां सूरी पुरस्कार
  11. राज्य में सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला है?
    ►-डूंगरपुर
  12. राजस्थान का राज्य पक्षी है?
    ►-गोडावण
  13. अरावली पर्वत श्रेणी का विकास किस काल में होना माना जाता है?
    ►-प्रिकेम्बियन
  14. राजस्थान में सर्वाधिक प्रतिशत वाली अनुसूचित जनजाति है?
    ►-मीणा
  15. राजस्थान में कितने पर्यटन परिपथ हैं?
    ►-10
  16. नर्मदा नहर द्वारा कौन से जिलों में पेयजलापूर्ति होगी?
    ►- जालौर व बाड़मेर
  17. सर्वाधिक तेल किसके बीजों में पाया जाता है?
    ►-अरण्डी
  18. 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान में साक्षरता का प्रतिशत क्या है?
    ►-66.1
  19. राजस्थान में शुष्क सागवान वन कहां पाये जाते हैं?
    ►-डूंगरपुर व बांसवाड़ा में
  20. झुंझुनूं के संस्थापक थे?
    ►-मुहम्मद खां