The First International Yoga Day (प्रथम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस)
आयुष मंत्रालय, भारत सरकर ने 21 जून, 2015 को राजपथ नई दिल्ली में प्रथम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (The First International Yoga Day) का सफल आयोजन किया l इस दिन दो गिनीज रिकॉर्ड बने –
- 35985 प्रतिभागियों के साथ सबसे बड़ा योग सत्र तथा
- एक ही सत्र में सबसे ज्यादा देशों के नागरिकों की सहभागिता (लगभग ८४ देशों के नागरिकों ने भाग लिया)
विज्ञान भवन में 21 जून 2015 को संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए योग विषय पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित हुई जिसमें भारत तथा विदेश से लगभग 13 प्रतिनिधियों ने भाग लिया पहली बार आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में भारत और दुनिया के लोगों ने भागीदारी की l