प्रश्न:-राजस्थान बोर्ड कक्षा 5वीं और 8वीं के लिए आवेदन कैसे करें ?
1.ऑनलाइन फॉर्म भरते समय आपको विद्यार्थी के हस्ताक्षर और फोटोग्राफ अपलोड करने होंगे। यह दोनों दस्तावेज JPG/JPEG फॉर्मेट में अपलोड करने होंगे। दोनों दस्तावेजों का साइज 5KB से 50KB के बीच होना चाहिए।
2. सबसे पहले शाला दर्पण पोर्टल ओपन करे।
पोर्टल के होमपेज पर 8th Board टैब पर क्लिक करें।
3.अब उपर कॉर्नर मे लोगिन का ऑप्शन मिलेगा जहाँ से स्कूल लॉगिन के माध्यम से लॉगिन करें।
4.Exam Activity टैब पर दी गई एप्लीकेशन फॉर्म की लिंक पर क्लिक करें। आगे कक्षा 5 एवं 8 के विद्यार्थियों के परीक्षा आवेदन पत्र भरें।
5.कक्षा के सभी विद्यार्थियों के आवेदन एक-एक करके भरने होंगे।
6.सभी आवेदन भरने के पश्चात Exam Activity टैब के आवेदन स्थिति लिंक पर जाकर संबंधित कक्षा के विद्यार्थियों के आवेदन की स्थिति को चेक करें।
7.सभी विद्यार्थियों के आवेदन होने और चेक करने के बाद ही फाइनल लॉक करें।
8.अब कक्षावार आवेदन की सूची डाउनलोड अथवा प्रिण्ट कर ले।
9.साथ ही सभी आवेदन पत्रों (एप्लीकेशन नम्बर युक्त) को भी प्रिण्ट कर ले!
इस बार एक परिवर्तन आया है आप विद्यार्थी का फॉर्म उचित कारण देकर रिजेक्ट भी कर सकते हैं!!
इस लिंक का भी प्रयोग कर सकते हैं विद्यालय लॉग इन हेतु-https://rajshaladarpan.nic.in/Class5th_8thExam/Home/HomePage.aspx