1योजना का नामबालिका प्रोत्साहन पुरस्कार
2योजना का संक्षिप्त परिचयकक्षा 12 की परीक्षा में 75 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्नातक में नियमित अध्ययनरत छात्राओं को देय है । तथा नोडल एजेंसी – बालिका शिक्षा फाउण्डेशन है।
3योजना प्रारम्भ किये जाने का वर्षवर्ष 2008-09
4लाभान्वित वर्गकक्षा 12 की परीक्षा में 75 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्नातक में नियमित अध्ययनरत छात्राएं ।
5योजना की पात्रता1-छात्रा ने कक्षा 12 में न्यूनतम 75 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हो ।
2-छात्रा स्नातक में नियमित अध्ययनरत हो ।
3-छात्रा के अभिभावकों की आय, व्यवसाय एवं जातिवर्ग आदि का कोई बंधन नहीं है ।
6योजना में देय सुविधाएंएक मुश्त रु 5000/-
(प्रतिवर्ष बसंत पंचमी को समारोह में देय।)
7योजना का आवेदन पत्र प्राप्त करने का कार्यालयसंबंधित विद्यालय जिसमे विद्यार्थी अध्ययनरत है ।
8योजना में आवेदन प्रस्तुत करने के कार्यालय का नाम व पतासंबंधित विद्यालय जिसमे विद्यार्थी अध्ययनरत है ।
9योजना में आवेदन के साथ संलग्न
किये जाने वाले दस्तावेज
 उच्च माध्यमिक परीक्षा अंकतालिका की प्रति
 बैंक पासबुक की प्रति
 भामाशाह व आधार नंबर
10योजना का लाभ लेने के लिए सम्पर्क सूत्रसम्बन्धित संस्था प्रधान/जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक- मुख्यालय
11भारत सरकार एवं राज्य सरकार की
हिस्सा राशि का अनुपात
शत-प्रतिशत राज्य सरकार द्वारा देय
Balika Protsahan Yojna

<–Download–>

Gargi Purushkar Yojna Application Form (गार्गी पुरुष्कार एवं बालिका प्रोत्साहन योजना आवेदन पत्र)