मीन मंच समिति, मीना मंच के संचालन हेतु कार्यो का विभाजन करेगी जिससे की सभी बालिकाओं को प्रतिनिधित्व करने एवं प्रतिभाग करने का समान अवसर प्राप्त हो।
प्रेरक के कार्य-
- कक्षा के समस्त बच्चो के साथ मीना मंच की कार्ययोजना अनुसार कार्य करना, चर्चाऐं आयोजित करना। आवश्यकताओं को समिति में रखना।
- सह प्रेरक को दायित्व सोंपना एवं समन्वय बनाकर बालिकाओं को विभिन्न गतिविधियों से जोडे रखना।
- उपस्थिति चार्ट बनाना एवं अनियमित बालिका एवं बालक से सम्पर्क करना एवं कक्षाध्यापक को सचेत करना।
- लाइब्रेरी की किताबों को कक्षा में लाकर सभी को बारी बारी वाचन कराना।
मीना मंच अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के कार्य-
- समय समय पर मंच की बैठकें आयोजित करना, बैठकों का संचालन करना।
- बैठकों के मुद्दे तय करना तथा कार्य योजना का प्रस्ताव देकर जिम्मेदारी बांटना।
- समिति अपनी पहली बैठक में आगामी तीन माह की कार्य योजना बनायेगी तथा रणनीति तय करना।
- पहली बैठक में आगामी कार्यक्रमों तथा बैठकों की तिथि निर्धारित कर सभी को सुचित कर देना चाहिये।
- गांव की ड्राप आउट बालिकाओं तथा अनियमित आने वाली बालिकाओं र्की ा जानकारी बैठको में रखना।
- बालिकाओं को विद्यालय लाने/नियमित उपस्थिति बनाने हेतु सभी की सहभागिता से रणनीति तय करना।
- सभी बैठकों/आयोजनों की लिखित रिपोर्ट तैयार करना जिसमें परिणाम का उल्लेख हो। यह कार्य बालिकाओं की मदद से सुगमकर्ता करेगी।