अजमेर 12 अप्रैल। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि बोर्ड परीक्षा 2021 अपने निर्धारित कार्यक्रमानुसार 06 मई और राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 20 जून (reet exam date 2021) को ही आयोजित होगी। बोर्ड ने राज्य के समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों को निदेर्शित किया है कि जिन जिलों में जिला कलेक्टर द्वारा कोविड महामारी के कारण विद्यालय बन्द करने के आदेश जारी किये गये है, ऐसे जिलों में सीनियर सैकण्डरी स्तर की सभी प्रायोगिक परीक्षाओं का आयोजन स्थगित रहेगा।
बोर्ड अध्यक्ष और रीट के मुख्य समन्वयक डॉ डी. पी. जारोली ने बताया की स्थगित की गई प्रायोगिक परीक्षायें बोर्ड की सैद्धान्तिक परीक्षाओं के बाद आयोजित की जायेगी। अन्य जिलों में प्रायोगिक परीक्षाऐ कोविड-19 के नियमों की पालना सुनिश्चित करते हुए जारी रहेंगी। उन्होंने विद्यार्थियों और अभिभावकों से आग्रह किया है कि परीक्षाओं के संबंध में बोर्ड वेबसाइट और रीट वेबसाइट पर अपलोड की गई सूचना को ही अधिकृत माने और अफवाहों पर ध्यान न दें।
You may also see-
उच्च माध्यमिक परीक्षा 2021 परीक्षा कार्यक्रम (सैद्धान्तिक परीक्षाओं के लिये)