1 | योजना का नाम | इंदिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार |
2 | योजना का संक्षिप्त परिचय | कक्षा-8, 10 एवं 12 की बोर्ड परीक्षा में जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली तथा संस्कृत शिक्षा की कक्षा-8, प्रवेशिका एवं वरि .उपा. परीक्षा में राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली 08 संवर्गों (सामा, अजा, अजजा, अन्य.पिव, अति.पिव, अल्पसंख्यक, बीपीएल, निःशक्त वर्ग ) की छात्राओं को देय है । पुरस्कार प्रतिवर्ष स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी के जन्मदिवस 19 नवम्बर को प्रत्येक जिला मुख्यालय पर समारोह पूर्वक दिया जाएगा तथा नोडल एजेंसी – बालिका शिक्षा फाउण्डेशन है । |
3 | योजना प्रारम्भ किये जाने का वर्ष | वर्ष 2010-11 (संशोधित 05.03.2019) |
4 | लाभान्वित वर्ग | कक्षा-8, 10 एवं 12 की बोर्ड परीक्षा में जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली तथा संस्कृत शिक्षा की कक्षा-8, प्रवेशिका एवं वरि .उपा. परीक्षा में राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली उक्त संवर्गों की नियमितअध्ययनरत छात्राएं । तथा नोडल एजेंसी – बालिका शिक्षा फाउण्डेशन है । |
5 | योजना की पात्रता | 1-छात्रा ने अपने संवर्ग में कक्षा-8, 10 एवं 12 (कला, विज्ञान, वाणिज्य तीनों संकायों में अलग-अलग) की बोर्ड परीक्षा में जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया हो अथवा संस्कृत शिक्षा की कक्षा-8, प्रवेशिका एवं वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा में राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया हो । 2-छात्रा द्वारा उक्त परीक्षाओं में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है । 3-बोर्ड परीक्षा के लिए प्रस्तुत आवेदन पत्र में छात्रा द्वारा भरा गया जाति/संवर्ग ही अंतिम रूप से मान्य होगा। 4-छात्रा अगली कक्षा में नियमित अध्ययनरत हो । |
6 | योजना में देय सुविधाएं | कक्षा देय पुरस्कार 8 ( शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा) 40,000/- 10 एवं प्रवेशिका 75,000/- 12 एवं वरिष्ठ उपाध्याय 1,00,000/- एवं स्कूटी |
7 | योजना का आवेदन पत्र प्राप्त करने का कार्यालय | संबंधित विद्यालय जिसमे विद्यार्थी अध्ययनरत है । |
8 | योजना में आवेदन प्रस्तुत करने के कार्यालय का नाम व पता | संबंधित विद्यालय जिसमे विद्यार्थी अध्ययनरत है । |
9 | योजना में आवेदन के साथ संलग्न किये जाने वाले दस्तावेज | परीक्षा अंकतालिका की प्रति बैंक पासबुक की प्रति नियमित अध्ययनरत का प्रमाण-पत्र जाति/श्रेणी का प्रमाण-पत्र |
10 | योजना का लाभ लेने के लिए सम्पर्क सूत्र | सम्बन्धित संस्था प्रधान/जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक- मुख्यालय |
11 | भारत सरकार एवं राज्य सरकार की हिस्सा राशि का अनुपात | शत-प्रतिशत राज्य सरकार द्वारा देय |