राजस्थान सरकार
समेकित बाल विकास सेवाऐं
कमांक एफ 2 ( ) बजट/ मानदेय वृद्धि / ICDS/21/64671 जयपुर, दि० 30-04-2021
प्रेषिति:
निदेशक,
समेकित बाल विकास सेवाऐं, राजस्थान, जयपुर।
प्रेषक:
प्रमुख शासन सचिव,
महिला एवं बाल विकास विभाग,
राजस्थान, जयपुर।
विषय:- आंगनबाडी कार्यकर्ता, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सहायिका एवं आशा सहयोगिनी के मानदेय में वृद्धि बाबत
माननीय मुख्यमंत्री महोदय की बजट घोषणा वर्ष 2021-22 के बिन्दु संख्या- 71 के कम में वित्त (व्यय-2) विभाग की आई.डी. संख्या 132100051 दिनांक 26.4.2021 द्वारा प्रदत्त सहमति के अनुसरण में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं सहयोगिनी को देय मानदेय की दरों में (शत प्रतिशत राज्य निधि मद में 10 प्रतिशत वृद्धि) दिनांक 01.4.2021 से वृद्धि की जाकर निम्नानुसार संशोधित करने की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति एतद् द्वारा प्रदान की जाती है:-
• मानदेय की सेवाओं को शासित करने वाली अन्य शर्ते पूर्वानुसार यथावत रहेगी।
प्रमुख शासन सचिव
महिला एवं बाल विकास विभाग
राजस्थान, जयपुर।