शिविरा पंचाग माह जुलाई 2024 (Shivira Panchang July 2024) के अनुसार जुलाई 2024 में दिनांक 01 जुलाई से 16 जुलाई तक प्रवेशोत्सव का प्रथम चरण आयोजित किया जायेगा जिसमें अब तक प्रवेश से वंचित बच्चों को विद्यालय/आंगनबाडही केन्द्र पर प्रवेश दिया जायेगा। दिनांक 17 जुलाई को चन्द्र दर्शनानुसार मोहर्रम का अवकाश रहेगा। दिनंाक 18 जुलाई से 24 जुलाई तक प्रवेशोत्सव का द्वितीय चरण में विद्यालय प्रवेश से वंचित रहे बच्चों को हाउसहोल्ड सर्वे किया जायेगा। 25 जुलाई से 16 अगस्त तक प्रवेशोत्सव का द्वितीय चरण का आयोजन किया जायेगा। शिविरा पंचाग माह जुलाई 2024 (Shivira Panchang July 2024) के अनुसार दिनांक 21 जुलाई को गुरू पुर्णिमा उत्सव का आयोजन किया जायेगा।