प्रारम्भिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा 2025 संशोधित परीक्षा कार्यक्रम (Revised Time Table 8th Board Exam 2025)

प्रारम्भिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा 2025 का पंजियक शिक्षा विभागीय परीक्षाऐं राजस्थान, बीकानेर द्वारा संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया है। जिसके अन्तर्गत प्रासंगिक निर्देशों/पत्रों की निरन्तरता में प्रारम्भिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा 2025 (सामान्य विद्यालय) हेतु तृतीय भाषा सम्बन्धित विषयों की परीक्षा दिनांक 02.04.2025 को निर्धारित करते हुए तदनुशार संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया है। मूक बधिर विद्यालयों का परीक्षा कार्यक्रम पूर्व में जारी दिनांक 15.02.2025 अनुसार ही बिना किसी परीवर्तन के यथावत रहेगा। सामान्य विद्यालयों के लिये उक्तानुसार संशोधित परीक्षा समयविभाग चक्र जारी कर नवीन संशोधित सारणी अनुसार आवश्यक कार्यवाही/ व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया हैः-