Imrove you General Knowledge with these General Knowledge Questions in Hindi-
General Knowledge Questions in Hindi
कौन सीमांत गांधी के नाम से जाने जाते है ।
उत्तर – खान अब्दुल गफ्फार खान
मौर्य साम्राज्य में सर्वप्रथम किस शासक की राजधानी ‘ पतीली पुत्र’ थी ?
उत्तर – चन्द्रगुप्त मौर्य
मानवाधिकार दिवस कब मनाया जाता है ।
उत्तर – 10 दिसम्बर
कौन भारत का प्रमुख चाय उत्पादक देश है ।
उत्तर – असम
माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली भारत की दूसरी महिला है ।
उत्तर – सन्तोष यादव
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थी ।
उत्तर – एनी बेसेंट
जिम कार्बेट पार्क कहा स्थित है ।
उत्तर – उत्तरांचल
सोमनाथ मन्दिर को किस मुसलमान अक्रमणकारी ने ध्वंस किया था ।
उत्तर – महमूद गजनवी
दादा साहब फाल्के पुरष्कार से सम्मानित प्रथम व्यक्ति थे ।
उत्तर – देविका रानी
‘U.N.O’ की स्थापना कब हुई थी ?
उत्तर -1945 ई. में
भारत किस वस्तु का सबसे ज्यादा निर्यात करता है ।
उत्तर – सूती कपड़े का
चना किस फसल के अन्तर्गत आता है ?
उत्तर – दलहन
भारत में सबसे लम्बा रेलमार्ग कौन सा है ?
उत्तर – उत्तर रेलवे
देश के 12वें राष्ट्रपति थे ।
उत्तर – डॉ. अब्दुल कलाम
भारत के किस राज्य में रबर का सबसे ज्यादा उत्पादन होता है ।
उत्तर – केरल
भांखड़ा नांगल बांध किस राज्य में है ?
उत्तर – पंजाब
महान पुरुष विरसा मुंडा किस राज्य से थे ?
उत्तर – झारखण्ड
भारतीय सेना के सर्वोच्च सेना कमांडर कौन है ?
उत्तर – राष्ट्रपति
रेलवे ‘ब्रॉड-गेज’ की दो पटरियों के बीच की दूरी होती है।
उत्तर – 1.675 मी.
सेन्ट्रल रेलवे का कार्यालय कहां है?
उत्तर – मुम्बई में
भारत का 29वां राज्य कौन सा है?
उत्तर तेलंगाना
विश्व का विशालतम रेगिस्तान है ।
उत्तर – सहारा
भारत द्वारा प्रक्षेपित प्रथम उपग्रह है ।
उत्तर – आर्यभट्ट
ग्रामीण क्षेत्र में छोटे छोटे मामलो का निपटारा कौन करता है ।
उत्तर – अनुमंडलाधिकारी
भारत में सबसे ज्यादा स्वर्ण उत्पादन करने वाला राज्य है ।
उत्तर – कर्नाटक
डॉ. अब्दुल क़लाम सर्वाधिक किस क्षेत्र में प्रसिद्ध हुए ?
उत्तर – विज्ञान
भारत में सर्वाधिक चावल उत्पादक राज्य है ।
उत्तर – पश्चिम बंगाल
परमाणु परीक्षण अधिकतर किस स्थान पर होता है ?
उत्तर – पोखरण
गीत गोविन्द के रचयिता कौन है ?
उत्तर – जयदेव
गौतम बुध के पिता का नाम है ।
उत्तर – शुधोधन
राष्ट्रीय युवा दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर – 12 जनवरी
ब्रिटिश द्वारा भारत में सर्व प्रथम बन्दरगाह कहाँ स्थापित की गई ?
उत्तर – सूरत
नेशनल डिफेन्स अकादमी कहाँ है ?
उत्तर – खड़गवासला
किसे विश्व का अपरिवर्तनीय नगर कहा जाता है ?
उत्तर – रोम
भारत का सर्वाधिक साक्षर राज्य है ।
उत्तर – केरल
भारत का सबसे लम्बा बांध है ।
उत्तर – हीराकुंड बांध
फतेहपुर सीकरी का निर्माण किसने करवाया ?
उत्तर – मुगल सम्राट अकबर
चन्द्रमा की सतह पर उतरने वाला प्रथम व्यक्ति कौन था ?
उत्तर – नील आर्मस्ट्रांग
भारत तेल क्षेत्र के लिए सर्वाधिक प्रसिद्ध स्थान है ।
उत्तर – डिगबोई-असम
जापान की राजधानी टोक्यो को किस उपनाम से जाना जाता है ?
उत्तर – ओसाका
हरिजन शब्द किसने दिया था ?
उत्तर – महात्मा गांधी
भारत में काफी अच्छी उपज कहा होती है ?
उत्तर – कर्नाटक में
‘कीकलि’ नामक लोकनृत्य किस राज्य में प्रसिद्ध है ?
उत्तर – हरियाणा
‘गुगली’ नामक शब्दावली किस खेल से है ?
उत्तर – क्रिकेट
सर्वाधिक कोयला उत्पादक राज्य कौन सा है ?
उत्तर – झारखण्ड
चारमीनार कहाँ स्थित है ?
उत्तर – हैदराबाद
भारत में मेट्रो सर्वप्रथम कहाँ चली ?
उत्तर – कलकत्ता
स्वर्ण मंदिर भारत के किस शहर में स्थित है ?
उत्तर – अमृतसर
राउरकेला किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है ?
उत्तर – लोहा
लूणी नदी किस राज्य में बहती है ?
उत्तर – राजस्थान
किसको ‘लैंड ऑफ़ गोल्डन पैगोडा’ कहा जाता है ?
उत्तर – म्यांमार (बर्मा) को
कैगा में होता है ।
उत्तर – नाभिकीय ऊर्जा उत्पादन
संयुक्त राष्ट्र शिक्षा, विज्ञानं एवं संस्कृत संगठन (यूनेस्को) का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
उत्तर – पेरिस में
प्रशासनिक दृष्टी से अब भारत कितने राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशो में विभाजित है ?
उत्तर – 29 राज्य एवं 7 केंद्रशासित प्रदेश
पैगोडा क्या है ?
उत्तर – बौद्ध मन्दिर
जोरास्ट्रियन कहलाते है ।
उत्तर – अग्निपूजक जाती के लोग