- प्री डी.एल.एड. परीक्षा की तैयारियां को लेकर शिक्षा विभाग गम्भीर आवेदन के लिए अब तक दो लाख के पार रजिस्ट्रेशन
- 10 जुलाई, 2021 तक अभ्यर्थी कर सकेंगे प्री डी.एल.एड. हेतु ऑनलाइन आवेदन
बीकानेर 30 जून, 2021 प्री डी.एल.एड. परीक्षा, 2021 की तैयारियां विभाग स्तर पर जोर-शोर से प्रारम्भ हो गयी हैं। उल्लेखनीय है कि पूर्व में जिसे बी.एस.टी.सी कहा जाता था, उस द्विवर्षीय अध्यापक शिक्षा पाठ्यक्रम, डी.एल.एड. (Diploma in Elementary Education) में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली सार्वजनिक प्रतियोगी परीक्षा के जरिये अध्यापक बनने की आस लगाये बैठे असंख्य युवा कोविड-19 से उपजे विकट हालात के बावजूद रिकॉर्ड आवेदन कर रहे हैं। परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले आशार्थियों का आंकडा दोपहर बाद तक दो लाख को पार कर चुका था जबकि आवेदन की अन्तिम तिथि 10 जुलाई है। परीक्षा की तिथि का निर्धारण राज्य सरकार की अनुमति के पश्चात किया जायेगा। परीक्षा प्रदेश के समस्त 33 जिलों में एक साथ आयोजित होगी। प्रारम्भिक शिक्षा विभाग के अधीन संचालित राज्य स्तरीय कार्यालय, पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएँ, राजस्थान, बीकानेर को लगातार तीसरे वर्ष बतौर नोडल एजेन्सी इस परीक्षा के आयोजन का जिम्मा राज्य सरकार द्वारा दिया गया है। 9 जून से प्रारम्भ उक्त आवेदन लगातार जारी हैं और आवेदन करने वाले आशार्थियों की संख्या दिनों दिन बढती जा रही है। आवेदन ऑनलाइन प्रक्रिया से ही किये जा रहे हैं। आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया में नवाचार करते हुए इसे इतना सरल एवं आसान बनाया गया है कि अभ्यर्थी अपने मोबाईल फोन द्वारा भी अल्प समय में आवेदन कर सकता है।
जिलों में परीक्षा आयोजन के लिए सबसे महत्वपूर्ण दायित्व सम्बन्धित मुख्य जिला अधिकारी एवं प्रधानाचार्य डाईट के पास रहेगा। इस प्रकार परीक्षा के संचालन नियन्त्रण, प्रबन्धन एवं प्रबोधन की जिम्मेदारियों का विकेन्द्रीकरण करते हुए विभाग के अधिकारियों को राज्य की इस बडी सार्वजनिक प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा का जिम्मा सौंपा गया है। गौरतलब है कि विगत वर्ष (2020) में भी स्कूल शिक्षा विभाग ने विभिन्न नवाचारों के साथ परीक्षा आयोजन का कुशल प्रबन्धन किया था। परीक्षा में 6,69,613 परीक्षार्थियों ने भाग लिया था। समस्त 33 जिलों में कुल 3556 परीक्षा केन्द्र निर्धारित थे।