राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् जयपुर के पत्र क्रमांक रा.स्कूल,शि.प./जय / मॉडल स्कूल / साक्षात्कार/ 75097 / 20026 दिनांक: 05/03/2021 द्वारा  स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल विद्यालय हेतु ऑनलाईन साक्षात्कार में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिये निम्न विशेष निर्देश जारी किये गए है –

1. कोरोना काल में सामाजिक दूरी को बनाये रखने और अभ्यर्थियों को यात्रा परेशानियों से बचाने हेतु ऑनलाईन साक्षात्कार की सुविधा प्रारम्भ की गई है।

2. साक्षात्कार Microsoft Team के माध्यम से ऑनलाईन आयोजित किये जायेंगे।

3. समस्त अभ्यर्थी अपने लैपटॉप/डेस्कटॉप / मोबाईल में Microsoft Team सॉफ्टवेयर/ऐप इन्स्टॉल करना सुनिश्चित करें तथा साथ यह भी सुनिश्चित करें कि डेस्कटॉप एवं लैपटॉप में आवश्यक उपकरण जैसे कैमरा तथा ऑडियों डिवाईस (माईक व स्पीकर) हो व अभ्यर्थी साक्षात्कार के समय ईयर फोन व माईक का उपयोग करें। प्रत्येक अभ्यर्थी यह सुनिश्चित करें कि वह ऐसे स्थान पर बैठे जहां पर्याप्त इंटरनेट-स्पीड, विद्युत सप्लाई (पॉवर बैक-अप) एवं पर्याप्त रोशनी हो।

4.उक्त व्यवस्थाओं से आश्वस्त होकर अभ्यर्थी अपनी सुविधा अनुसार किसी भी स्थान से साक्षात्कार दे सकता है।

5. प्रत्येक अभ्यर्थी को सौम्य एवं शालीन वेशभूषा में अनुशासित ढंग से ही साक्षात्कार पेनल के समक्ष निर्धारित तिथि को ऑनलाईन उपस्थित होना होगा।

6. ध्यान रहे कि अभ्यर्थी का केमरा चेहरे पर ही स्थिर रहे एवं प्रेम अन्यत्र विस्थापित नहीं होना चाहिए।

7. जब तक पेनल द्वारा कॉल न किया जाये वे अपना केमरा, माईक, स्पीकर आदि समस्त को बन्द रखे।

8.साक्षात्कार पेनल द्वारा अनुमति दिए जाने पर ही अभ्यर्थी वर्चुअल साक्षात्कार रूम में प्रवेश करेगा। अतः समस्त अभ्यर्थी संयम रखें और अपनी बारी की प्रतीक्षा करें।

9. अभ्यर्थी जहां से ऑनलाईन साक्षात्कार दे रहा है वहां आसपास किसी भी प्रकार की तेज आवाज व व्यवधान नहीं हो, यह सुनिश्चित कर लें ।

10. अभ्यर्थी के ई-मेल व मोबाईल नम्बर (जो आवेदन पत्र में अभ्यर्थी द्वारा भरा गया है) पर साक्षात्कार दिनांक, स्लॉट, समय विवरण और सम्बन्धित पेनल रूम का लिंक भेज दिया जाएगा। अतः अपना ई-मेल/मोबाईल चैक करते रहें ।

11. अभ्यर्थी का जो नाम आवेदन पत्र में भरा हुआ है उसी नाम से माइक्रोसॉफ्ट टीम एप में अपने आप रजिस्टर्ड करें, अभ्यर्थी जब वर्चुअल साक्षात्कार रूम में प्रवेश करें तो अभ्यर्थी का नाम में माइक्रोसॉफ्ट टीम एप में दिखाई देना चाहिए।

12. साक्षात्कार के समय अभ्यर्थी के साथ/ पास कोई अन्य सदस्य नहीं होना चाहिए।