मीना मंच समिति के पद एवं कार्यदायित्व

मीन मंच समिति, मीना मंच के संचालन हेतु कार्यो का विभाजन करेगी जिससे की सभी बालिकाओं को प्रतिनिधित्व करने एवं प्रतिभाग करने का समान अवसर प्राप्त हो।

प्रेरक के कार्य-

  • कक्षा के समस्त बच्चो के साथ मीना मंच की कार्ययोजना अनुसार कार्य करना, चर्चाऐं आयोजित करना। आवश्यकताओं को समिति में रखना।
  • सह प्रेरक को दायित्व सोंपना एवं समन्वय बनाकर बालिकाओं को विभिन्न गतिविधियों से जोडे रखना।
  • उपस्थिति चार्ट बनाना एवं अनियमित बालिका एवं बालक से सम्पर्क करना एवं कक्षाध्यापक को सचेत करना।
  • लाइब्रेरी की किताबों को कक्षा में लाकर सभी को बारी बारी वाचन कराना।

मीना मंच अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के कार्य-

  • समय समय पर मंच की बैठकें आयोजित करना, बैठकों का संचालन करना।
  • बैठकों के मुद्दे तय करना तथा कार्य योजना का प्रस्ताव देकर जिम्मेदारी बांटना।
  • समिति अपनी पहली बैठक में आगामी तीन माह की कार्य योजना बनायेगी तथा रणनीति तय करना।
  • पहली बैठक में आगामी कार्यक्रमों तथा बैठकों की तिथि निर्धारित कर सभी को सुचित कर देना चाहिये।
  • गांव की ड्राप आउट बालिकाओं तथा अनियमित आने वाली बालिकाओं र्की ा जानकारी बैठको में रखना।
  • बालिकाओं को विद्यालय लाने/नियमित उपस्थिति बनाने हेतु सभी की सहभागिता से रणनीति तय करना।
  • सभी बैठकों/आयोजनों की लिखित रिपोर्ट तैयार करना जिसमें परिणाम का उल्लेख हो। यह कार्य बालिकाओं की मदद से सुगमकर्ता करेगी।