शिविरा पंचाग माह मार्च 2025 (Shivira Panchang March 2025) के अनुसार दिनांक 13 मार्च को होलिका दहन, 14 मार्च को धुलण्डी, 30 मार्च को चेटीचण्ड तथा 31 मार्च 2025 को ईदुलफितर (चन्द्र दर्शनानुसार) अवकाश रहेगा।
शिविरा पंचाग माह मार्च 2025 के अनुसार दिनांक 03 मार्च को विश्व श्रवण दिवस, 15 मार्च को विश्व उपभोक्ता दिवस, 17 मार्च को विश्व दिव्यांग दिवस का आयोजन किया जायेगा। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की सत्र 2024-25 की मुख्य बोर्ड परीक्षा दिनांक 27.02.2025 से 04.04.2025 तक सम्भावित रहेगी।