शिविरा पंचांग माह अप्रेल 2025 (Shivira Panchang April 2025 ) के अनुसार दिनांक 06 अप्रेल को श्री राम नवमी, 10 अप्रेल को श्री महावीर जयन्ती, 14 अप्रे्रल को डाॅ. बी.आर. अम्बेडकर जयन्ती-ज्ञान दिवस, 18 अप्रेल को गुड फ्राइडे तथा 29 अप्रेल को परशुराम जयन्ती का अवकाश रहेगा।
शिविरा पंचांग माह अप्रेल 2025 (Shivira Panchang April 2025 ) के अनुसार दिनांक 05 अप्रेल को सामुदायिक बाल सभा विद्यालय स्तर पर, 07 अप्रेल को विश्व स्वास्थ्य दिवस, 12 अपे्रल को श्री हनुमान जयन्ती का आयोजन करवाया जायेगा। दिनांक 01 अप्रेल 2025 से विद्यालय समय परिवर्तन प्रस्तावित है।
