शिविरा पंचांग फरवरी 2025 (Shivira Panchang Febuary 2025)

शिविरा पंचांग फरवरी 2025 (Shivira Panchang Febuary 2025) के अनुसार 04 फरवरी को देवनारायण जयन्ती तथा 26 फरवरी को महाशिवरात्री का अवकाश रहेगा। दिनांक 03, 05 से 06 फरवरी 2025 को तृतीय परख का आयोजन करवाया जायेगा।
इसी प्रकार शिविरा पंचांग फरवरी 2025 (Shivira Panchang Febuary 2025) के अनुसार दिनांक 04 फरवरी को सूर्य सप्तमी, 07 फरवरी को छत्रप्रति शिवाजी महाराज जयन्ती, 08 फरवरी को सामुदायिक बालसभा विद्यालय स्तर पर, 11 फरवरी को सेफर इन्टरनेट डे, 12 फरवरी को सन्त रविदास जयन्ती, 14 फरवरी को मातृ-पितृ दिवस, 23 फरवरी को स्वामी दयानन्द सरस्वती जयन्ती तथा 28 फरवरी 2025 को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन विद्यालय में करवाया जायेगा।