7th pay एरियर के मुख्य बिन्दु

1. 7th Pay एरियर 3 किश्तों में देय होगा जिसका भुगतान 30%,30%,40% की किश्तों में क्रमशः अप्रेल,जुलाई,अक्टूबर 2018 में किया जाना है ।
2. पुरानी पेंशन योजना में कार्यरत कार्मिकों का एरियर उनके GPF खाते में जमा होगा।
3. नवीन पेंशन योजना में कार्यरत कार्मिकों को NPS कटौती के पश्चात शेष राशि नकद देय होगी।
4. सभी कार्मिकों के नियमानुसार आयकर कटौती किया जाना अनिवार्य है।
5. 31.3.18 तक सेवानिवृत कार्मिकों को एरियर किश्तों में आयकर कटौती पश्चात नकद देय होगा ।
6. 31.3.18 तक मृत कार्मिकों के आश्रितों को बकाया एरियर सम्पूर्ण नकद देय होगा।
7. एरियर शीट एक ही बनेगी (Complete) जिसमें किश्तों की गणना अलग से दर्शाई जाएगी।
8. पूर्व किश्त के बिल के पारित होने के पश्चात TV नम्बर जारी होने पर ही आगामी किश्त देय होगी।
9. एरियर बिल उपर्युक्तानुसार तैयार करने हेतु आवश्यक प्रावधान पे-मेनेजर पर (auto) उपलब्ध होंगें।
10. समर्पित अवकाश एरियर विपत्र की गणना अलग करनी होगी। (From Surrender Arear option)